Jainism is an ancient religion of India that prescribes a path of non-violence towards all living beings. Its philosophy and practice emphasize the necessity of self-effort to move the soul towards divine consciousness and liberation. Any soul that has conquered its own inner enemies and achieved the state of supreme being is called Jina (Conqueror or Victor). Jainism is also referred to as Shraman (self-reliant) Dharma or the religion of Nirgantha (who does not have attachments and aversions) by ancient texts.
जैन संस्कार विधि द्वारा शुभारंभ संस्कार तेयुप दिल्ली
🌟 आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर 🅐🅣🅓🅒 – नवीन सेंटर शुभारम्भ
𝑺𝒑𝒂𝒓𝒌𝒍𝒆 𝑺𝒎𝒊𝒍𝒆𝒔 𝑫𝒆𝒏𝒕𝒂𝒍 𝑺𝒕𝒖𝒅𝒊𝒐, नवीन सेंटर शुभारम्भ M-30, लाजपत नगर–II, दिल्ली*
दिनांक 10/06/2025 को प्रात: 10:30
‘श्री’ संस्कारक श्री संजय खटेड़ ‘श्री’ संस्कारक श्री प्रदीप संचेती संस्कारक श्री सुशील डागा संस्कारक श्री अनिल सेठिया संस्कारक विशाल सुराणा ने पूरे विधि विधान व मंगल मंत्रोच्चार द्वारा जैन संस्कार विधी से संपादित करवाया ।
सेंटर का उद्घाटन समारोह एक भव्य आयोजन रहा, जिसमें समाज भूषण श्री मांगीलाल जी सेठिया, Sri KL Jain, Sri KC Jain, श्री संजय खतेड़, तेयुप दिल्ली अध्यक्ष राकेश बैंगाणी, उपाध्यक्ष मुकेश छाजेड़, मंत्री मुदित लोढ़ा, संगठन मंत्री करुण सेठिया, सह मंत्री सुभम जिंदल, चंद्रसेन श्यामसुखा सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों व समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
तेरापंथ युवक परिषद दिल्ली
🥇जैनत्व जैन संस्कार विधि हम घर - घर में पहुंचाएंगें🥇
दिनांक 25/04/2024 वार शुक्रवार समय - दोपहर 01:51 बजे उपरांत
पारिवारिक विवरण देशनोक निवासी, हावड़ा प्रवासी श्री शशिकांत हीरावत सुपुत्र श्री कमलचंद हिरावत
का विवाह संस्कार
नोखा मंडी निवासी, असम प्रवासी सुश्री दीपिका सुराणा (सुपुत्री श्री प्रेम चंद सुराणा) के साथ
"श्री" संस्कारक श्री संजय खटेड़ संस्कारक श्री सौरभ आंचलिया संस्कारक श्री मनीष बरमेचा संस्कारक श्री सुशील बैगानी द्वारा सम्पन्न हुआ।
वैवाहिक संस्कार की सभी रस्मों का विधिवत निर्वहन करते हुए मंगल मंत्रोच्चारों के साथ जैन संस्कार विधि से सम्पन्न करवाया गया। तेयुप दिल्ली द्वारा वर-वधु एवम् दोनों परिवारों से लिखित में पंजीकृत प्रमाण पत्र पर सहमति ली गई।
इस अवसर पर संस्कारको ने नव-दम्पति के भावी जीवन के प्रति मंगलकामना व्यक्त की।
संस्कारकों ने विवाह संबंधित कार्यवाहियों जैसे प्रस्तावक की अनुमति , दोनों पक्षों के साक्षियों की सहमति , वर वधु की परस्पर सहमति आदि महत्वपूर्ण कार्य करवाए, तत्पश्चात जैन संस्कार विधि की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की ।
"श्री" संस्कारक श्री संजय खटेड़ ने पधारे हुए सभी मेहमानों को मंगलभावना यंत्र की विस्तृत जानकारी अवगत करवाई व मंगल भावना यंत्र की क्या विशेषता है, इसकी जानकारी भी अवगत करवाई।
तेयुप दिल्ली की तरफ से हीरावत एवम् सुराणा परिवार को मंगलभावना पत्रक भेंट किया गया।
पारिवारिक जनों की अच्छी उपस्थिति रही। पधारे समस्त परिजनों ने जैन विधि को बहुत सराहा और संकल्प लिया कि यथासंभव भविष्य में हम भी इस विधि से हमारे घर में कार्यक्रम संपादित करवाएंगे।
तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली सेवा || संस्कार || संगठन
🥇जैनत्व जैन संस्कार विधि हम घर-घर में पहुँचायेंगे🥇
दिनाँक - 28/04/2025 वार - सोमवार समय सांय - 07:00 बजे
पारिवारिक विवरण श्रीमान श्रीपालचंद कोठारी का (75वां) जन्मदिन
संस्कारक श्री पवन गिड़िया संस्कारक श्री विकास बोथरा
ने पुरे विधि विधान व मंगल मंत्रोच्चार से सानन्द संपादित करवाया।
परिवार द्वारा विधिवत मंगलभावना यंत्र की स्थापना करवाई गई।
संस्कारको द्वारा मंगलभावना यंत्र व जैन संस्कार विधि के बारे में परिवार को जानकारी अवगत करवाई।
तत्पश्चात त्याग प्रत्याख्यान की विशेष प्रेरणा के साथ तेयुप दिल्ली द्वारा बधाई संदेश का वाचन व आभार ज्ञापन किया।
तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली ॐ अर्हम
📅 तिथि: 21 से 27 अप्रैल 2025 📍 स्थान: तेरापंथ भवन, रोहिणी, दिल्ली 👥 आयोजक: तेरापंथ युवक परिषद्, दिल्ली
तेरापंथ युवक परिषद्, दिल्ली द्वारा आयोजित सात दिवसीय कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग (CPS) कार्यशाला का दीक्षांत समारोह 27 अप्रैल 2025 को गरिमामय रूप से संपन्न हुआ। इस समारोह की अध्यक्षता अभातेयुप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री अमित सेठिया ने की।
🔹 कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र के सामूहिक उच्चारण और तेयुप दिल्ली के साथियों द्वारा विजय गीत की प्रस्तुति से हुई। सभा अध्यक्ष एवं आचार्य महाश्रमण प्रवास समिति के महामंत्री श्री सुखराज सेठिया (विशिष्ट अतिथि) ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं हमारे व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण सिद्ध होती हैं।
🔹 मुख्य अतिथि का संबोधन ABTYP के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान महासभा उपाध्यक्ष श्री संजय खटेड़ ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी। उन्होंने पब्लिक स्पीकिंग के मूल गुर साझा किए, जैसे आत्मविश्वास के साथ मंच पर खड़ा होना, श्रोताओं से संवाद स्थापित करना, और निरंतर अभ्यास के माध्यम से संकोच को दूर करना।
🔹 अध्यक्षीय संबोधन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री अमित सेठिया ने तेयुप दिल्ली द्वारा एक ही बार में दो कार्यशालाएं सफलतापूर्वक आयोजित करने पर परिषद् को बधाई दी और प्रतिभागियों को निरंतर अभ्यास करते रहने की प्रेरणा दी।
🔹 तेयुप दिल्ली अध्यक्षीय संबोधन एवं स्वागत तेयुप दिल्ली अध्यक्ष श्री राकेश बैंगाणी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए परिषद् की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए CPS कार्यशाला को समाज के व्यक्तित्व विकास का एक प्रभावशाली माध्यम बताया। उन्होंने प्रशिक्षक मंडल – श्री अविनाश जी, श्री आदित्य जी और श्री महावीर जी – के शिक्षण कौशल, समर्पण और धर्मसंघ के प्रति निष्ठा की सराहना की। साथ ही उदारमना आर्थिक सहयोगियों – श्री के के जैन, श्री उत्तम जी, नितेश जी छाजेड़ और श्री विमल जी, विवेक, विनीत जी महनोत – का भी आभार प्रकट किया।
🔹 अन्य वक्तव्य रोहिणी सभा अध्यक्ष श्री विजय जैन ने CPS कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसी कार्यशालाएं निरंतर होती रहनी चाहिए, और रोहिणी सभा इसके लिए हमेशा तत्पर रहेगी।
कार्यक्रम में रोहिणी क्षेत्र से निगम पार्षद श्री अमृत लाल जैन की गरिमामय उपस्थिति रही।
CPS शाखा प्रभारी श्री अंकुर लुणिया ने कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए दिल्ली परिषद् के साथियों के उत्साह और प्रयासों की सराहना की।
🔹 प्रतिभागियों की प्रस्तुति सप्त दिवसीय कार्यशाला के प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर अपने वक्तृत्व कौशल का प्रदर्शन किया और अनुभव साझा किए। उनकी प्रस्तुति के आधार पर उन्हें प्रमाण पत्र और उपहार प्रदान किए गए।
🔹 विशिष्ट उपस्थिति कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद्, दिल्ली की प्रतिष्ठित पूर्व अध्यक्ष श्रृंखला, दिल्ली की विभिन्न संस्थाओं के सम्माननीय पदाधिकारीगण, तथा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् से संबद्ध समिति सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही, जिसने आयोजन की शोभा में चार चांद लगा दिए।
🔹 आभार ज्ञापन कार्यक्रम का समापन तेयुप दिल्ली मंत्री श्री मुदित लोढ़ा द्वारा ABTYP, सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों, प्रतिभागियों और समाजजनों के प्रति आभार ज्ञापन के साथ हुआ।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के आयाम "FIT YUVA HIT YUVA" के अंतर्गत, 07/04/2025 को तेरापंथ युवक परिषद, दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में जापानी पार्क, सेक्टर-13, रोहिणी में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में लगभग 40 प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस विशेष अवसर पर प्रशिक्षिका समिता जी द्वारा सभी प्रतिभागियों को योगाभ्यास करवाया गया एवं नियमित योग के अभ्यास से होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई।
तेरापंथ युवक परिषद, दिल्ली संपर्क: 9315078011 / 12 / 13