भिक्षु धम्म जागरण
आचार्य श्री भिक्षु के मासिक तेरस (कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी) के शुभ अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली द्वारा धम्मजागरण कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।
🙏 सानिध्य : साध्वीश्री संगीतश्री जी ठाणा-4🙏
स्थान : ओसवाल भवन, विवेक विहार
दिनांक : 14 नवंबर 2024, गुरुवार
समय : रात्रि 8:00 बजे से
आप सभी से विनम्र निवेदन है इस सुअवसर पर अधिकतम सधर्म लाभ ग्रहण करें। 🙏🏻🙏🏻
🔅 आयोजक 🔅
तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली
9315078011-12-13
🔅 निवेदक 🔅
जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, शाहदरा दिल्ली
जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, गाज़ियाबाद
तेरापंथ महिला मंडल, पुर्वी दिल्ली
जानिए समझिय तेरापंथ धर्म के मौलिक सिद्धान्त व आचार्य भिक्षु के विचार एक विशिष्ट कार्यशाला द्वारा।
तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली द्वारा आयोजित भिक्षु दर्शन कार्यशाला
सान्निध्य: "शासनश्री" साध्वी श्री ललितप्रभा जी ठाणा-3
स्थान: तेरापंथ भवन, शास्त्री नगर
दिनांक: 27 October 2024
समय: प्रातः 9 बजे
सभी से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में पधारे व अपने धर्मसंघ व तेरापंथ के आद्य प्रवर्तक आचार्य श्री भिक्षु के दर्शन को जाने।
;
. अर्हम
भिक्षु धम्म जागरण
🎤🎧🎼🎹🎼
आचार्य श्री भिक्षु के मासिक तेरस (सावन शुक्ल त्रयोदशी) के शुभ अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली द्वारा धम्मजागरण कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।
सानिध्य : साध्वीश्री संगीतश्री जी ठाणा-4
स्थान : ओसवाल भवन, विवेक विहार, शाहदरा
दिनांक : 15 अक्टूबर 2024
समय : रात्रि 8 बजे से
आप सभी से विनम्र निवेदन है इस सुअवसर पर अधिकतम सधर्म लाभ ग्रहण करें। 🙏🏻🙏🏻
🔅आयोजक🔅
✳तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली✳
क्षेत्रीय संयोजक शाहदरा
* श्री प्रदीप चोरड़िया (8447999469
'संगठन' हमारा, हमारा दायित्व
सेवा - संस्कार - संगठन
तेरापंथ युवक परिषद के इन तीन आयामों के साथ कैसे करें स्व-विकास
कार्यकर्ता दायित्वबोध कार्यशाला
दिनांक : 25-SEP-2024
वार: बुधवार
समय : शाम 6:30 बजे
अणुव्रत भवन (3rd floor) में आयोजन होने जा रहा है ।
• सभी क्षेत्रीय संयोजक, सह-संयोजकगण, प्रभारीगण, सह-प्रभारीगण से निवेदन है की इस कार्यक्रम में अवश्य पधारें।
'संगठन' हमारा, हमारा दायित्व
सेवा - संस्कार - संगठन
तेरापंथ युवक परिषद के इन तीन आयामों के साथ कैसे करें स्व-विकास
कार्यकर्ता दायित्वबोध कार्यशाला का
दिनांक : 25-SEP-2024
वार: बुधवार
समय : शाम 6:30 बजे
अणुव्रत भवन (3rd floor) में आयोजन होने जा रहा है ।
• सभी क्षेत्रीय संयोजक, सह-संयोजकगण, प्रभारीगण, सह-प्रभारीगण से निवेदन है की इस कार्यक्रम में अवश्य पधारें।
विशेष:
भोजन व्यवस्था 7:30 तक उपलब्ध रहेगी।
आचार्य श्री भिक्षु के मासिक तेरस (सावन शुक्ल त्रयोदशी) के शुभ अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली द्वारा धम्मजागरण कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।
सानिध्य : "शासनश्री" मुनिश्री विमल कुमार जी ठाणा-4
स्थान : तेरापंथ भवन, रोहिणी
दिनांक : 16 सितम्बर 2024
समय : रात्रि 8 बजे से
आप सभी से विनम्र निवेदन है इस सुअवसर पर अधिकतम सधर्म लाभ ग्रहण करें। 🙏🏻🙏🏻
🔅आयोजक🔅
✳तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली✳
क्षेत्रीय संयोजक रोहिणी
* श्री नवीन जैन (9717317301)*
नेत्रदान महादान
तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली नेत्रदान के क्षेत्र में ला रहा है।
Vision For Visionless
(आभातेयुप राष्ट्रव्यापी अभियान)
नेत्रदान जागरूकता अभियान
तेरापंथ युवक परिषद दिल्ली द्वारा नेत्रदान जागरुकता अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन 16 सितंबर 2024 को किया जा रहा है।
स्थान : प्रकाश चंद्र जी पवन कुमार जी कोठारी F 211 (नजदीक जैन मंदिर) मानसरोवर गार्डन से तेरापंथ भवन मानसरोवर गार्डन तक।
समय : प्रातः 8.30 बजे
सभी युवा साथियों से निवेदन है कि इस अभियान से जुड़े व समाज को मरणोपराँत नेत्रदान करने के लिए जागरुक एवं प्रोत्साहित करें।
;
तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली द्वारा आयोजित अभिनव सामायिक
साधना का सरल मार्ग,
समता का सरल मार्ग,
आध्यात्मिक चेतना जागृति
का समसामयिक मार्ग,
बढ़ाये कदम, समय निकालें अपने आत्मकल्याण के लिए,
कर अभिनव सामायिक आत्म ज्योति जगाये,
जप, तप, ध्यान संग स्वाध्याय में रम जाये
पर्युषण आराधना के 3 सरे दिन सामायिक दिवस में ज्यादा से ज्यादा _युवा - किशोर साथी एवं सम्पूर्ण समाज
➡ अभिनव सामायिक_ की साधना में संलग्न हो अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। साथ ही सामायिक की निरंतरता जीवन में बनाये रखें।
सामायिक प्रभारी
चंद्रसेन श्यामसुखा
(98188 86008)
● सेवा ● संस्कार ● संगठन
🙏सादर जय जिनेंद्र🙏
अ भा ते यू प द्वारा निर्देशित मंत्र दीक्षा का कार्यक्रम ते यू प दिल्ली द्वारा दिल्ली के 6 चातुर्मासिक स्थलों पर सानंद संपन्न हुआ। कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं सभी चारित्र आत्माओं के प्रति जिन्होंने नमस्कार महामंत्र की महीमा बताकर 8- 9 वर्ष के ज्ञानार्थियो को मंत्र दीक्षा ग्रहण करवाई । दिल्ली में 6 चातुर्मासिक स्थलों पर कुल 90 ज्ञानार्थियों ने मंत्र दीक्षा ग्रहण की। सभी चातुर्मासिक स्थलों पर विभिन्न सभा संस्था के पदाधिकारी गण, ज्ञानशाला के पदाधिकारी गण, प्रशिक्षिकाऐं, कार्यकर्तागण,
ते यू प के पदाधिकारी गण व तेयुप के सदस्यगण व श्रावक समाज की सभी जगह गरिमामय उपस्थिति रही । मैं सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ ।
गुरुदेव की असीम कृपा व तेयुप सदस्यों के सहयोग से अल्प समय में जो काम दिया गया, वह सानंद संपन्न हो गया। मै सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ एवं सभी के प्रति मंगल कामना करता हूँ ।
आभार ज्ञापन करता हु तेयुप अध्यक्ष श्री राकेश जी बैंगानी का जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम का भार दिया और मुझ पर भरोसा किया।
अंतः पूरे कार्यक्रम के संचालन एवं व्यवस्था में मेरे से या मेरी टीम से कोई त्रुटि हुई हो तो मै क्षमाप्रार्थी हूँ ।
सधन्यवाद 🙏
मनोज गंग
(ज्ञानशाला प्रभारी)
फिट युवा 🏃🏼♂️🧎🏻♂️हिट युवा
तेरापंथ युवक परिषद दिल्ली द्वारा 15 फरवरी सुबह 7.35 बजे से 9.35 बजे तक ललीता पार्क लछमी नगर
में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जैन संस्कारक पवन जी गिडिया ने नवकार मंत्र एवं लोगस्य ध्यान के साथ कराया।
फिर सभी साथियों को विकास जी बोथरा ने 25 मिनट योगाभ्यास एवं प्रेक्षा ध्यान का अभ्यास कराया।
अध्यक्ष श्री संजय संचेती का सभी सदस्यों ने स्वागत किया एवं संजय जी ने कहा यह उर्जा हमेशा बनी रहे, इस आयाम के माध्यम से आप सभी युवा अपने आप को स्वस्थ रखें, फिट रहे ताकि हम धर्म संघ की सेवा में ओर अधिक अभिभुत बन सके।
फिर सभी साथियों ने व्यायाम एवं उससे जुड़े फिटनेस के उपक्रम किए।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र के सभी सदस्य तेयुप क्षेत्रीय संयोजक राकेश लोढ़ा, सह संयोजक पुनीत गिड़िया, आलोक जैन, रवि बरमेचा, किशोर मंडल संयोजक सुमित बोथरा सभी का परिश्रम रहा। कार्यक्रम में संजय जी संचेती, मुकेश जी बोरड़, हैमराज जी रखेचा , सुनील छाजेड़, निखिल भुतेडिया एवं सभी क्षेत्रीय सदस्यों की सराहनीय सहभागिता रही ।