नेत्रदान महादान
तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली नेत्रदान के क्षेत्र में ला रहा है।
Vision For Visionless
(आभातेयुप राष्ट्रव्यापी अभियान)
नेत्रदान जागरूकता अभियान
तेरापंथ युवक परिषद दिल्ली द्वारा नेत्रदान जागरुकता अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन 16 सितंबर 2024 को किया जा रहा है।
स्थान : प्रकाश चंद्र जी पवन कुमार जी कोठारी F 211 (नजदीक जैन मंदिर) मानसरोवर गार्डन से तेरापंथ भवन मानसरोवर गार्डन तक।
समय : प्रातः 8.30 बजे
सभी युवा साथियों से निवेदन है कि इस अभियान से जुड़े व समाज को मरणोपराँत नेत्रदान करने के लिए जागरुक एवं प्रोत्साहित करें।
;