Terapanth Yuvak Parishad, Delhi

  • Follow Us


भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला

27-Oct-2024

जानिए समझिय तेरापंथ धर्म के मौलिक सिद्धान्त व आचार्य भिक्षु के विचार एक विशिष्ट कार्यशाला द्वारा।

तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली द्वारा आयोजित भिक्षु दर्शन कार्यशाला
सान्निध्य: "शासनश्री" साध्वी श्री ललितप्रभा जी ठाणा-3 
स्थान: तेरापंथ भवन, शास्त्री नगर
दिनांक: 27 October 2024
समय: प्रातः 9 बजे

सभी से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में पधारे व अपने धर्मसंघ व तेरापंथ के आद्य प्रवर्तक आचार्य श्री भिक्षु के दर्शन को जाने। 

;