🙏सादर जय जिनेंद्र🙏
अ भा ते यू प द्वारा निर्देशित मंत्र दीक्षा का कार्यक्रम ते यू प दिल्ली द्वारा दिल्ली के 6 चातुर्मासिक स्थलों पर सानंद संपन्न हुआ। कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं सभी चारित्र आत्माओं के प्रति जिन्होंने नमस्कार महामंत्र की महीमा बताकर 8- 9 वर्ष के ज्ञानार्थियो को मंत्र दीक्षा ग्रहण करवाई । दिल्ली में 6 चातुर्मासिक स्थलों पर कुल 90 ज्ञानार्थियों ने मंत्र दीक्षा ग्रहण की। सभी चातुर्मासिक स्थलों पर विभिन्न सभा संस्था के पदाधिकारी गण, ज्ञानशाला के पदाधिकारी गण, प्रशिक्षिकाऐं, कार्यकर्तागण,
ते यू प के पदाधिकारी गण व तेयुप के सदस्यगण व श्रावक समाज की सभी जगह गरिमामय उपस्थिति रही । मैं सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ ।
गुरुदेव की असीम कृपा व तेयुप सदस्यों के सहयोग से अल्प समय में जो काम दिया गया, वह सानंद संपन्न हो गया। मै सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ एवं सभी के प्रति मंगल कामना करता हूँ ।
आभार ज्ञापन करता हु तेयुप अध्यक्ष श्री राकेश जी बैंगानी का जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम का भार दिया और मुझ पर भरोसा किया।
अंतः पूरे कार्यक्रम के संचालन एवं व्यवस्था में मेरे से या मेरी टीम से कोई त्रुटि हुई हो तो मै क्षमाप्रार्थी हूँ ।
सधन्यवाद 🙏
मनोज गंग
(ज्ञानशाला प्रभारी)