Terapanth Yuvak Parishad, Delhi

  • Follow Us


तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली द्वारा आयोजित अभिनव सामायिक

03-Sep-2024

तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली द्वारा आयोजित अभिनव सामायिक

साधना का सरल मार्ग,
समता का सरल मार्ग,
आध्यात्मिक चेतना जागृति
का समसामयिक मार्ग, 
बढ़ाये कदम, समय निकालें अपने आत्मकल्याण के लिए, 
कर अभिनव सामायिक आत्म ज्योति जगाये,
जप, तप, ध्यान संग स्वाध्याय में रम जाये

पर्युषण आराधना के 3 सरे दिन सामायिक दिवस में ज्यादा से ज्यादा _युवा - किशोर साथी एवं सम्पूर्ण समाज

➡ अभिनव सामायिक_ की साधना में संलग्न हो अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। साथ ही सामायिक की निरंतरता जीवन में बनाये रखें।

सामायिक प्रभारी
चंद्रसेन श्यामसुखा
(98188 86008)


● सेवा ● संस्कार ● संगठन

;