फिट युवा 🏃🏼♂️🧎🏻♂️हिट युवा
तेरापंथ युवक परिषद दिल्ली द्वारा 15 फरवरी सुबह 7.35 बजे से 9.35 बजे तक ललीता पार्क लछमी नगर
में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जैन संस्कारक पवन जी गिडिया ने नवकार मंत्र एवं लोगस्य ध्यान के साथ कराया।
फिर सभी साथियों को विकास जी बोथरा ने 25 मिनट योगाभ्यास एवं प्रेक्षा ध्यान का अभ्यास कराया।
अध्यक्ष श्री संजय संचेती का सभी सदस्यों ने स्वागत किया एवं संजय जी ने कहा यह उर्जा हमेशा बनी रहे, इस आयाम के माध्यम से आप सभी युवा अपने आप को स्वस्थ रखें, फिट रहे ताकि हम धर्म संघ की सेवा में ओर अधिक अभिभुत बन सके।
फिर सभी साथियों ने व्यायाम एवं उससे जुड़े फिटनेस के उपक्रम किए।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र के सभी सदस्य तेयुप क्षेत्रीय संयोजक राकेश लोढ़ा, सह संयोजक पुनीत गिड़िया, आलोक जैन, रवि बरमेचा, किशोर मंडल संयोजक सुमित बोथरा सभी का परिश्रम रहा। कार्यक्रम में संजय जी संचेती, मुकेश जी बोरड़, हैमराज जी रखेचा , सुनील छाजेड़, निखिल भुतेडिया एवं सभी क्षेत्रीय सदस्यों की सराहनीय सहभागिता रही ।