Jainism is an ancient religion of India that prescribes a path of non-violence towards all living beings. Its philosophy and practice emphasize the necessity of self-effort to move the soul towards divine consciousness and liberation. Any soul that has conquered its own inner enemies and achieved the state of supreme being is called Jina (Conqueror or Victor). Jainism is also referred to as Shraman (self-reliant) Dharma or the religion of Nirgantha (who does not have attachments and aversions) by ancient texts.
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के आयाम "FIT YUVA HIT YUVA" के अंतर्गत, 07/04/2025 को तेरापंथ युवक परिषद, दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में जापानी पार्क, सेक्टर-13, रोहिणी में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में लगभग 40 प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस विशेष अवसर पर प्रशिक्षिका समिता जी द्वारा सभी प्रतिभागियों को योगाभ्यास करवाया गया एवं नियमित योग के अभ्यास से होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई।
तेरापंथ युवक परिषद, दिल्ली संपर्क: 9315078011 / 12 / 13
जय जिनेन्द्र।
CPS कार्यशाला प्रचार हेतु बैनर अनावरण समारोह स्थान – वीर अपार्टमेंट, रोहिणी, दिल्ली दिनांक – 10 अप्रैल 2025
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर Confident Public Speaking (CPS) कार्यशाला के प्रचार-प्रसार एवं युवाओं को प्रेरित करने हेतु बैनर अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम साध्वी श्री लब्धी प्रभा जी ठाणा-3 के पावन सान्निध्य एवं मंगल प्रेरणा में संपन्न हुआ। यह अनावरण केवल एक औपचारिक उद्घोषणा न होकर, समाज के युवाओं को व्यक्तित्व विकास, आत्मविकास तथा व्यक्तित्व-कौशल की दिशा में जागरूक एवं प्रेरित करने का एक सशक्त माध्यम बना।
इस अवसर पर समाज के अनेक प्रमुख पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सम्मिलित थे:
जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, दिल्ली के मंत्री श्री प्रमोद जी घोड़ावत,
*JSTS रोहिणी के अध्यक्ष श्री विजय जी जैन मंत्री श्री राजेन्द्र जी सिंघी एवं पदाधिकारीगण,
उत्तरी दिल्ली महिला मंडल की मंत्री श्रीमती इंद्रा जी सुराणा,
एस. एस. जैन सभा, वीर अपार्टमेंट के अध्यक्ष श्री किरण पाल जी एवं पदाधिकारीगण।
तेरापंथ युवक परिषद्, दिल्ली के अध्यक्ष श्री राकेश बैंगाणी, मंत्री श्री मुदित लोढ़ा, सहमंत्री श्री शुभम् जिंदल, श्री चंदर सेन श्यामसुखा,
परामर्शक श्री संजीव जी जैन,
साथ ही, तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली की पूर्व अध्यक्षीय श्रृंखला, विभिन्न सभाओं के अध्यक्षगण, संस्थाओं के प्रतिनिधिगण, समाज एवं युवा साथीगण बड़ी संख्या में इस अवसर पर उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में यह संदेश प्रभावी रूप से प्रसारित हुआ कि CPS कार्यशाला दिनांक 21 से 27 अप्रैल 2025 तक तेरापंथ भवन, रोहिणी में आयोजित की जाएगी। यह कार्यशाला युवाओं एवं समाज के लिए आत्मविश्वास एवं व्यक्तित्व-कौशल के विकास हेतु एक अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायी अवसर है।
सादर – सौरभ जैन, मनीष महनोत (संयोजक, CPS कार्यशाला)
नवीन जैन क्षेत्रीय संयोजक, रोहिणी तेरापंथ युवक परिषद्, दिल्ली
🙏🏻 विहार सेवा सहभागिता🙏🏻
युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुव्रती बहुश्रुत परिषद् के सदस्य मुनि श्री उदितकुमार जी स्वामी ठाणा-3 का 11 अप्रैल 2025 को प्रातः 6:25 बजे कामधेनु कालेज आफ वेटनरी साइंस, गुंथी, बहरोड़ से लगभग 9 कि.मी. विहार करके जितेंद्र पाइप्स प्रा. ली. बहरोड़ , राजस्थान पधारे।
विहार सेवा में तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली के उपाध्यक्ष प्रथम श्री सुनील छाजेड़, आभातेयुप से श्री विकास सुराणा, परामर्शक श्री मनोज बोरड़, सलाहकार श्री मुकेश बोरड सहित, श्री पुखराज लोढ़ा, श्री नितेश बैद ने विहार सेवा का लाभ लिया। इस विहार सेवा में क्लब अर्हम् मानसरोवर गार्डन द्वारा भी सहयोग मिला।
सेवा प्रभारी शिशांक बैंगाणी +91-9999103211
तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली 9315078011-12-13
सेवा संस्कार संगठन
आचार्य श्री भिक्षु की मासिक तेरस के शुभ अवसर पर साध्वी श्री लब्धिप्रभा जी ठाणा-3 की पावन सान्निध्य में, तेरापंथ युवक परिषद, दिल्ली के तत्वावधान में रोहिणी क्षेत्र के वीर अपार्टमेंट में एक भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन 10 अप्रैल 2025 को किया गया।
🎶 इस संध्या में गायकों द्वारा अत्यंत सुंदर व भक्ति-भाव से परिपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिससे समस्त वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
✨ क्षेत्रीय संयोजक श्री नवीन जैन के अथक प्रयास से कार्यक्रम अत्यंत सुंदर, सुव्यवस्थित एवं अनुशासित रहा। साध्वी श्री ने सभी को प्रेरणा दी कि हर तेरस को ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास करें।
🙏 तेरापंथ युवक परिषद, दिल्ली साध्वी श्री के प्रति अपनी गहन कृतज्ञता व्यक्त करता है।
🕉️ साथ ही सभी प्रतिभागी गायकों के प्रति भावपूर्वक "ॐ अर्हम्"।
मनीष बरमेचा सांस्कृतिक प्रभारी तेरापंथ युवक परिषद दिल्ली
सेवा के महनीय उपक्रम MBDD के अंतर्गत *BLOOD DONATION ON CALL के तहत दिनांक 27th of JANUARY, 2025 को "SHRI SOURABH ANCHALIA JI" ने ब्लड डोनेट कर तेयुप के महनीय उपक्रम MBBD में रक्तमित्र बने।
परिषद् आपके सुखमय, स्वस्थ सेवाभावी जीवन की मंगलकामनाएं करती हैं।
।। नूतन चिंतन - नया विकास, युवकों में जागे विश्वास।।
🩸 ।। रक्तदान , महादान, जीवनदान ।।🩸